‘‘वसंतोत्सव एक सांस्कृतिक संध्या’’

संगीत-सरिता म्यूज़िक सेन्टर एक संगीत शिक्षण संस्थान है, इसकी स्थापना सन् 2004 में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में हुई थी। संस्था संगीत की उच्च स्तरीय शिक्षा देने के साथ-साथ, विद्यार्थियों को मंच प्रदर्शन का अवसर कैसे प्राप्त हो, इसके लिए सदैव सजग एवं प्रयत्नशील रहती है।

संस्था पूरे वर्ष विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती है। इसी श्रृृंखला में संस्था एक वृहद कार्यक्रम ‘‘वसंतोत्सव एक सांस्कृृतिक संध्या’’ आयोजित करती है, इस कार्यक्रम का आयोजन वंसत ऋतु में किया जाता है, जिस कारण इसका नाम वसंतोत्सव रखा गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों के अभिभावक एवं संस्था के संरक्षक मण्डल एवं सदस्यगण सक्रिय भूमिका निभाते हैं।

इस आयोजन को अतिथिगण एवं शहर के गणमान्य लागों के अलावा आम जनमानस भीे देखने के लिए उत्साहित रहते हैं। यह कार्यक्रम सन् 2005 से निरन्तर आयोजित होता आ रहा है। इस वर्ष यह कार्यक्रम 19 मार्च, 2023 दिन रविवार को आयोजित होगा।

Sangeet Sarita Music Centre is music educational institute. It was established in Muzaffarnagar District of  Uttar Pradesh in 2004. Along with imparting a high level of music education, the organization is always alert and attentive of how the students get the opportunity to perform on stage.

The organization organizes various programs through the year to enhance the talent of the students.

In this event, parents and guardians of the students and members of the organization play on active role. Apart from the guests and dignitaries of the city, the general public is also exited to see this event. This program has been organized continuously since 2005. This year the event will be held on Sunday, March 19, 2023.